
दोस्तों DARKSIDE-DEVILS – Real Ghost Stories में एक बार फिर आपका स्वागत है, आज मैं एक और नई कहानी
आप सभी के साथ शेयर करने जा रहा हु ये कहानी True Ghost Story In Hindi Part – 2 रूप बदलने वाली चुड़ैल, है
पिछली कहानी शंभु अंकल और उनकी पत्नी के साथ घटी सच्ची घटना पर आधारित थी जैसा कि मैंने पहली कहानी में बताया
था कि कैसे शम्भू अंकल की पत्नी का रूप बना के चुड़ैल उनके सरकारी घर मे आया करती थी और कैसे मौलवी जी ने शम्भू
अंकल को उस चुड़ैल से बचाया था।
True Ghost Story In Hindi । रूप बदलने वाली चुड़ैल
पिछली कहानी में मौलवी जी जब झाड़–फूंक कर रहे थे तब उस समय कुछ ऐसी बातें बताई थी जिसे सुन कर वहां पे उपस्तित
पापा और रमेश अंकल को उनके साथ घटी एक घटना याद आयी जो उन्होंने सोचा भी नहीं था कि उसका कनेक्शन वही
चुड़ैल के साथ था जिससे मौलवी जी ने शम्भू अंकल का पीछा छुड़वाया था।
रूप बदलने वाली चुड़ैल, कहानी की शुरुवात फिर वहीं भिश्रामपुर से होती है जो झारखण्ड राज्य में एक छोटा-सा गाँव है
जिसमे सरकारी कॉलोनी बनी हुई है यहाँ दूर-दूर से कोल् इंडिया में काम करने आये हुए वर्कर्स को कमरे दिए गए है, मेरे पापा
कोल् इंडिया लिमिटेड झारखंड में काम करते थे। True Ghost Story
उस समय मेरे पापा की शादी नहीं हुई थी और यहां नौकरी करने अकेले आये थे पापा को उन दिनों सारे सरकारी घर बुक होने
के कारण बहुत ही मुश्किल से एक सरकारी घर मिला था वो भी शेयरिंग पे, पापा के साथ शेयरिंग करने वाले अंकल का नाम
रमेश था जो की पापा के साथ कोल् इंडिया मे एक हेल्पर के रूप मे काम करते थे।
Bhoot Ki Kahani
उस सरकारी कॉलोनी मे रहने वाले लोगो का कहना था की पापा जिस घर मे रह रहे है वो भूतिया है, उस घर से सवेरे – सवेरे
सफ़ेद रंग के कपड़े मे एक औरत घर से बाहर आती है और घर से थोड़ी दूर पे एक मंदिर के पास एक कुआँ है जिसके अंदर
चली जाती है हो न हो ये रूप बदलने वाली चुड़ैल ही है, इसलिए कोई भी वयक्ति इस घर मे रहना नहीं चाहता था।
Horror Stories, पापा ने मुझे बताया की शुरुआती दिनों मे रात को अजीब – अजीब सी हरकते होने लगी जैसे की किचन मे
से बर्तन गिरने की आवाज आना, रात को घर के बाहर जोर – जोर से कुत्तों का भोकना और तो और किसी की रोने की आवाज
आना,
एक रात रमेश अंकल अपनी खटिया रूम के दिवार से लगा कर सोने लगे और पापा दूसरी खटिया उनके खटिया के बगल मे
लगा कर सो रहे थे आधी रात रमेश अंकल जोर – जोर से चिल्लाने लगे, पापा ने पूछा क्या हुआ तो उन्होंने कहा मुझे ऐसा लगा
जैसे की कोई इंसान मेरे छाती के ऊपर बैठा हो।
True Ghost Story In Hindi Part – 2, पापा ने रमेश अंकल को समझाया यहां तो कोई भी नहीं है आपने सपना देखा
होगा, अगली रात फिर आधी रात रमेश अंकल जोर – जोर से चिल्लाने लगे, पापा ने रमेश अंकल की बातों पर फिर विश्वास न
कर के टाल दिया और सो जाने को कहा अगली रात जब रमेश अंकल खटिया रूम के दिवार से लगा कर बिस्तरा तयर कर
रहे थे तभी अचानक से पापा ने कहा आज मे इस खटिया मे सोऊंगा,
आधी रात को पापा को भी ऐसा लगा की कोई वयक्ति उनके छाती के ऊपर बैठ गया हो अब पापा को रमेश अंकल की बातों
पे यकीन हो गया, सवेरे जब पापा काम पे जा रहे थे तो उनके पड़ोसन ने कहा भाई साब मैंने दो या तीन दिनों से ४ बजे के
आस – पास एक औरत को सफेद रंग के कपड़े पहने हुये आपके घर से बाहर निकलते हुए देखा है।
Ghost Stories
उस दिन किसी इमरजेंसी के कारण पापा काम से लेट हो गए लौटते समय पापा को ऐसा लगा की कोई कपड़ा ज़मीन पे
पटक – पटक के धो रहा हो, पापा जब थोड़ा सामने आये तो ये देखा की कुँए के पास एक औरत सफेद रंग की साड़ी पहने
हुए कपड़े धो रही है, पापा ने कहा कौन है वहां पे ? पापा की आवाज सुनकर औरत फटा – फट उठ के कुंए के अंदर चलने
लगी।
Khatarnak horror story, यह दृश्य देख के पापा बहुत डर गए और तुरंत वहां से रूम की ओर भागे और सारी घटना
रमेश अंकल को बताया, उस रात पापा ने रूम मे जब खटिया लगाया तो उसे दीवार से थोड़ा हटा के लगाया और पापा के
खटिया के बगल मे रमेश अंकल ने अपना खटिया लगाया उस रात पापा और रमेश अंकल को अच्छी नींद आयी क्यूंकि उस
रात से कोई दबाव भी नहीं पड़ा।
उस रात के बाद से जब तक पापा और रमेश अंकल उस घर मे रहे तब तक अपने – अपने खटिये को उस रूम के दीवार से
थोड़ा हटा के लगाते उसे दीवार से टच नहीं कराते थे। कुछ समय बाद पापा को अलग घर मिल गया और रमेश अंकल के घर
के साथ वाले घर मे शंभु अंकल आ गए जिनके साथ आप बीती सच्ची घटना मैंने True Ghost Story In Hindi रूप
बदलने वाली चुड़ैल मे बता चूका हु।
दोस्तों आपको क्या लगता है उस रूम के दीवार मे ऐसा क्या था जिसके टच होते ही खटिये पे लेटे हुए वयक्ति को आधी रात
ऐसा महसूस होता था की कोई उसकी छाती पे बैठा हो, पापा के पास इसका जवाब तो नहीं था मगर दोस्तों आपके पास है तो
आप कमेंट करके हमे अपनी राय ज़रूर बताये।
दोस्तों इस स्टोरी को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद, DARKSIDE-DEVILS – Real Ghost Stories
बहुत जल्द आपके लिए एक और सच्ची घटना पर आधारित कहानी ले कर वापस आयेगा। …